पटना। YouTuber मनीष कश्यप के चक्कर में बिहार पुलिस के पांच सिपाही नप गये। “चारा चोर का बेटा नहीं हूं, फौजी का बेटा हूं” ज्यूडिशियल कस्डटी में रहते हुए मीडिया में दिये बयान मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। लापरवाही के आरोप में सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। विभाग की तरफ से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ डिपार्टमेंटर इन्क्वायरी भी हो सकती है।

शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान न्यायिक हिरासत में रहते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने मीडिया को बयान दिया था। वायरल वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही थी, लेकिन वो मनीष कश्यप को बोलने से रोक नहीं रही थी। इस दौरान मनीष कश्यप ने पुलिस से लेकर जेल प्रशासन और प्रशासन से लेकर सरकार तक पर तीखा हमला बोला था। मनीष कश्यप ने तेजस्वी की नाम लिये बगैर कहा था कि मैं चारा चोर का बेटा नहीं हूं, जो डर जाऊंगा।

ज्यूडिशल कस्टडी में दिए गए बयान को लेकर पटना पुलिस ने कार्रवाई की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मनीष कश्यप के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस मुख्यालय ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया था। एडीजी ईओयू ने बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप में जो बातें जुडिशल का स्टडी के दौरान कहीं थी, उस पर पटना एसएसपी को पूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया गया था।

यूट्यूबर्स से बात करते हुए मनीष ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, ‘मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर नहीं। इन लोगों के आगे नहीं झुकूंगा, यह हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ लगी है। मेरे दादा चीन से युद्ध में लड़े, मेरे पिता पाकिस्तान से युद्ध में लड़े थे। मैं 6 महीने से चुप रहा, कोर्ट आता था और चुपचाप जेल वापस लौट जाता था लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से बह रहा है। अब तो हद हो गई है, मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा जाता है। वो लोग मेरे मुंह पर फूंकते हैं, मेरा सिर दर्द होने लगता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। एक दिन हम सरकार बनाएंगे और बताएंगे कैसे सरकार चलती है’।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...