दुमका। घूसखोरी का VIDEO वायरल होने के बाद सहायक पुलिस को लाइन अटैच किया गया है। आरोप है कि एक युवक को साइबर ठगी के केस में फंसा देने के एवज में आरक्षक 75 हजार रूपये डिमांड कर रहा था। इस मामले में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसके बाद आरोपी सहायक पुलिस आनंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

साइबर सेल में तैनात सहायक पुलिस आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के एक युवक को साइबर अपराधी बनाकर पहले सेल में डाला और फिर छोड़ने के एवज में 75 हजार रुपया भी ले लिया। इसे लेकर एक वीडियो बुधवार से वायरल हो रहा था। वीडियो साइबर सेल के डीएसपी के पास पहुंचा तो मामले की जांच हुई, शिकायत सही पाये जाने पर सहायक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया।

जिस व्यक्ति से 75 हजार रुपया लिया गया है, वह शिकारीपाड़ा के द्वारपहाड़ी गांव का अली हुसैन है। अली ने बताया कि वह बीआरओ के तहत हिमाचल प्रदेश में काम करता है। घर जाने के क्रम में कुरूवा में एक होटल में खाना खा रहे थे। पुलिस की जीप से तीन लोग सादे लिबास में आए और हाथ पकड़ लिया। कहा कि साइबर ठगी करता है। पुलिस उसे थाने ले आयी और सेल में बंद कर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...