दौड़ कर आया पुलिसवाला और मारी लात, जानें इस ASI के क्यों हो रहे है चर्चे, देखें Video
दिल्ली में चेन या मोबाइल स्नेचिंग की घटना अक्सर सामने होती रही है। इस बार चेन स्नेचर वारदात के दौरान पीड़ित को घायल भी कर देत लेकिन इस बार चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाशों का पाला दिल्ली पुलिस के एक जवान से पड़ गया। दिल्ली पुलिस के इस जवान ने इन बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगे। दिल्ली पुलिस के ASI अजय झा की बहादुरी की आज सभी चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली के मॉडल टाउन में जिस दिलेरी और बहादुरी के साथ उन्होंने चेन स्नेचरों को रोका उसे देख हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है।
यहां देखे विडियो…
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि स्कूटी पर सवार दो चेन स्नेचर बीच सड़क पर चेन लूटकर भाग रहे हैं। तब ही वहां चोर- चोर का शोर मचता है। इस दौरान एएसआई अजय झा एक दुकान के अंदर से यह शोर सुनकर निकलते हैं। सड़क पर जैसे ही ये चोर स्कूटी लेकर उनके करीब से गुजरते हैं वो इन चोरों की बाइक पर जोरदार लात मारते हैं। हालांकि, इस दौरान वो अपना संतुलन खो देते हैं लेकिन फिर भी वो चोरों की स्कूटी को पीछे से पकड़ लेते हैं। ASI के इस दमदार ऐक्शन के आगे चोर घबरा जाते हैं और वही बाइक से गिर पड़ते हैं। तब ही कुछ लोग दौड़ कर इन स्नैचरों के पास पहुंचते हैं और एसआई अजय झा भी दौड़ते हुए इन बदमाशों तक पहुंच जाते हैं।