पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त, महिला सब इंस्पेक्टर और सिपाही सहित तीन घायल, एक महिला की गयी जान, गुस्साये लोगों ने किया…

Police van met with an accident, three including woman sub-inspector and constable injured, one woman killed, angry people...

Polie Van Accidnet : सड़क हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर घायल हो गयी। वहीं पुलिस वैन चला रहा सिपाही भी घायल हो गया। घटना में एक महिला की मौत हो गयी। घटना पटना का है, जहां बाइक सवार महिला नीलम देवी की मौत हो गई। वहीं इस नीलम के पति मलय कुमार देव और महिला SI पूनम कुमारी, सरकारी चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक घटना बिहटा-मनेर NH-30 के गोखुलपुर गांव के पास की है, जहां मनेर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब ट्रक को थाने ले जाने लगी तो रास्ते में दूसरे बाइक सवार पति अरविंद कुमार, पत्नी अंजू देवी और दीनानाथ साव पुलिस की जिप्सी में टकरा गई। इसके कारण पुलिस की गाड़ी ट्रक में जा टकराई और महिला पुलिसकर्मी, चालक घायल हो गए।

इधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया। साथ ही घायल पति को अस्पताल में एडमिट किया गया।

घटना को लेकर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज ESIC अस्पताल में चल रहा है, जबकि घायल महिला अंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है।

Related Articles