Police Vacancy 2026: 32,000 से ज्यादा भर्ती का दरवाजा खुला…30 जनवरी से पहले चूके तो हाथ से निकल जाएगी सरकारी नौकरी!

लखनऊ। Police Vacancy 2026:नए साल की शुरुआत के साथ ही यूपी पुलिस भर्ती का सबसे बड़ा मौका सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 32,679 पदों पर कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अगर आपने 12वीं पास कर ली है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका बार-बार नहीं आएगा।
ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन सिर्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in के माध्यम से ही किया जा सकता है।
Police Vacancy 2026:कितने पद, कहां-कहां? पूरी वैकेंसी लिस्ट
यूपी पुलिस में इस बार बंपर भर्ती निकली है—
पुलिस कांस्टेबल (सिविल पुलिस) – 10,469 पद
PAC कांस्टेबल – 15,131 पद
महिला PAC – 2,282 पद
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) – 1,341 पद
माउंटेड पुलिस – 71 पद
जेल वार्डर (पुरुष) – 3,279 पद
जेल वार्डर (महिला) – 106 पद
कुल पद: 32,679
Police Vacancy 2026: योग्यता और उम्र: एक गलती और बाहर!
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं (इंटरमीडिएट) पास
पुरुष आयु सीमा: 18–22 वर्ष
महिला आयु सीमा: 18–25 वर्ष
कटऑफ डेट: 1 जुलाई 2025
इस बार कोई अतिरिक्त आयु छूट नहीं — पिछली भर्ती जैसी राहत नहीं मिलेगी।
Police Vacancy 2026:फिजिकल टेस्ट: यहीं छूट जाते हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
हाइट: 168 cm (ST के लिए 160 cm)
चेस्ट: 79–84 cm (ST के लिए 77–82 cm)
दौड़: 25 मिनट में 4.8 KM
महिला उम्मीदवारों के लिए
हाइट: 152 cm (ST के लिए 147 cm)
वजन: न्यूनतम 40 KG
दौड़: 14 मिनट में 2.4 KM
Police Vacancy 2026: लिखित परीक्षा पैटर्न: बिना नेगेटिव मार्किंग!
कुल अंक: 300
सवाल: 150 (ऑब्जेक्टिव)
समय: 2 घंटे
विषय:
जनरल नॉलेज
जनरल हिंदी
गणित
मेंटल एबिलिटी
लॉजिकल रीजनिंग
नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी — गलत जवाब पर नंबर नहीं कटेंगे।
पासिंग मार्क्स (कैटेगरी वाइज)
General – 30%
EWS / OBC – 25%
SC / ST – 20%
आवेदन शुल्क और सैलरी
General / OBC / EWS – ₹500
SC / ST – ₹400
वेतनमान
पे लेवल – 3
₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह
(सरकारी भत्ते अलग)
Police Vacancy 2026: OTR जरूरी, नहीं तो आवेदन रिजेक्ट!
बोर्ड ने साफ कहा है कि आवेदन से पहले OTR (One Time Registration) अनिवार्य है।
OTR और आवेदन लिंक: 👉 https://upprpb.in
क्यों है ये भर्ती बेहद खास?
12वीं पास के लिए सबसे बड़ी पुलिस भर्ती
बिना नेगेटिव मार्किंग
स्थायी सरकारी नौकरी
सम्मान + सुरक्षा + सैलरी
आखिरी चेतावनी
अगर आपने 30 जनवरी 2026 से पहले आवेदन नहीं किया, तो यह मौका हमेशा के लिए निकल जाएगा।
यूपी पुलिस में भर्ती का ऐसा मौका फिर कब आए — कोई नहीं जानता!



















