गिरिडीह : साइबर अपराधियों को दबोचने और साइबर अपराध को लेकर कांड में बरती लापरवाही के मामले में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि एसपी शर्मा ने देर शाम को किया है.

जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए थाना प्रभारी संतोष मंडल को भी लगातार एसपी द्वारा इलाके के साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया जा रहा था. बावजूद संतोष मंडल द्वारा अपराधियों को लेकर लापरवाही बरता गया. जबकि साइबर अपराध से जुड़े कुछ मामलों के अनुसंधान में भी लापरवाही की गई. और इसे लेकर एसपी को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी. लिहाजा, इन शिकायतों के आधार पर एसपी ने शुक्रवार की शाम अहिल्यापुर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इधर एसपी ने जिले के गांडेय, अहिल्यापुर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बेंगाबाद और सरिया थाना पुलिस को कड़ा निर्देश भी दिया है कि साइबर अपराध से जुड़े मामले में लापरवाही की गई. तो इन थानों के थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...