थाना प्रभारी सस्पेंड : पुलिस कस्टडी में नाबालिग की मौत, मेडिकल बोर्ड टीम का होगा गठन

सरायकेला । जिले से एक नाबालिक की पुलिस हिरासत में आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। घटना सरायकेला जिले के थाना परिसर स्थित बालमित्र थाना की है। बुधवार को एक नाबालिग ने बेल्ट के सारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मोहन मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभुमगढ़। थाना क्षेत्र का रहने वाला है।इस मामले में सरायकेला एसपी द्वारा जांच और करवाई करते हुए सरायकेला के थाना प्रभारी मनोहर कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

एसपी आनंद कुमार प्रकाश ने बताया की थाना हाजत में युवक की मौत हुई है। जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृतक मोहन मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभुमगढ़। थाना क्षेत्र का रहने वाला है। परिजन की शिकायत के आधार पर दूसरे के दोषियों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। थाना हाजत में युवक की आत्महत्या मामले में एसपी आनंद प्रकाश ने संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी जांच में दोषी पाया गया है। एसपी ने सरायकेला सर्कल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को अगले आदेश तक थाना प्रभारी का अतिरिक्त पदभार सौपा है।

क्या है मामला

सरायकेला थाना क्षेत्र के गोहिरा गांव की रहने वाली एक नाबालिक का परिजनों ने 26 अक्टूबर को युवती के गायब होने की सूचना सरायकेला थाना में दी थी। जिसके बाद अगले दिन 27 अक्टूबर को लड़के के परिजन उसके प्रेमी मोहन मुर्मू को साथ थाना लेकर पहुंचे। जहां परिजन लड़की को अपने साथ ले गए और नाबालिक लड़के को पुलिस कस्टडी में रखा था। 3 दिन बाद भी जब लड़के को नहीं छोड़ा गया तो बुधवार को लड़के ने बाल मित्र कक्ष में ही बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद हंगामा मच गया इस मामले में एसपी आनंद प्रकाश ने बताया की आगे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड गठन के साथ की जाएगी।

Related Articles