भोजपुर। बिहार के भोजपुर में JDU नेता के भतीजे की हत्या मामले में DIG ने दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। हत्या मामले की जांच करने खुद शाहबाद डीआईजी क्षत्रनिल सिंह पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भी मौजूद रहे।  लगातार हो रहे हत्या के मामले में डीआईजी क्षत्रनिल सिंह एक्शन लेते हुए नगर थाना इंस्पेक्टर अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया।

हथियारबंद अपराधियों ने शिवगंज में पिता-पुत्र को गोली मार दी थी। इस घटना में आकाश पटेल ( बेटे) की मौके पर मौत हो गई थी।  इस बाबत आज परिजनों ने शव के साथ सड़क भी जाम कर दिए थे। परिजन नगर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, जिसके बाद एएसपी हिमांशु के आश्वासन के बाद सड़क पर से जाम को हटाया था।

डीआईजी क्षत्रनिल सिंह आरा पहुंचे, जहां पीड़ित परिजनों से मिलने शिवगंज पहुंचे और मामले की जानकारी ली। रविवार को मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर, डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने नगर थाना के इंस्पेक्टर और हरिजन थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...