रांची में रील्स बनाने वालों के लिए नई चेतावनी: पुलिस ने सिखाना शुरू किया ट्रैफिक नियम, नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
New warning for reels makers in Ranchi... Police started teaching traffic rules, strict action will be taken if not followed

रांची: राजधानी रांची में अब बीच सड़क पर रील्स बनाना शौक नहीं, मुसीबत बनता जा रहा है। रांची पुलिस ने हाल के दिनों में ऐसे कई युवकों पर शिकंजा कसा है, जो सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बनने की चाहत में सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वीडियो बनाते हैं। पुलिस ऐसे रीलबाजों को पकड़कर पहले थाने ला रही है, फिर अपने अंदाज में कानून का पाठ पढ़ा रही है।
इन युवकों की हरकतें कभी फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने तक सीमित नहीं होतीं, तो कभी सड़क के बीचोंबीच कुर्सी लगाकर ‘शूटिंग’ करने तक जाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में ये नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। मगर अब रांची पुलिस ने ऐसे युवाओं को सबक सिखाने की मुहिम छेड़ दी है।
थाने पहुंचते ही ये ‘सोशल मीडिया स्टार्स’ अपने ‘हीरो’ रूप से उतर कर ‘जीरो’ बन जाते हैं। पुलिस की सख्ती के बाद यही युवा कुछ घंटों के भीतर सोशल मीडिया पर माफीनामा वीडियो पोस्ट करते दिखते हैं। सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं और लोगों से नियम पालन की अपील भी करते हैं।
इन वायरल वीडियो में ये युवक खुद यह कहते नजर आते हैं कि उन्होंने गलत किया और अब दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। पुलिस की इस पहल को शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। रांची पुलिस का यह कदम सोशल मीडिया के अंधी दौड़ में शामिल युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का सबक दे रहा है।