झारखंड: ट्यूशन टीचर के घर पर छात्रा से गंदी हरकत, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश की शुरू
Jharkhand: Dirty act with student at tuition teacher's house, police registered FIR and started search.

Jharkhand Rape: खूंटी रेपकांड का मामला अभी गरम ही था, कि हजारीबाग से एक शर्मनाक घटना की शिकायत आयी है। छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर के घर पर रेप की घटना हुई है। 10 वर्षीय छात्रा के साथ इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
घटना हजारीबाग के पेलावल थाना इलाके की है। जहां 10 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, इस दौरान उसके साथ गंदी हरकत की गई। मामले में पेलावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप के मुताबिक नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए गयी थी, लेकिन ट्यूशन टीचर घर पर नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए, टीचर के बेटे ने छात्रा को हवस का शिकार बना दिया। बच्ची अरबी और उर्दू के लिए एक वर्ष से ट्यूशन पढ़ने जाती थी।
ट्यूशन टीचर की गैर मौजूदगी में टीचर का 19 वर्षीय पुत्र भी नाबालिग को पढ़ाया करता था। घटना वाले दिन टीचर घर पर नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए 19 वर्षीय युवक नाबालिग को कमरे में ले गया और दुपट्टे से मुंह बाधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
- जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा को धमकी भी दी थी, कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे मार देगा। लेकिन घर में जाकर बच्ची ने सब कुछ बता दिया। आक्रोशित परिजन जब ट्यूशन टीचर के घर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।