बोकारो में महिला की मौत का मामला: ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज और पति को किया गिरफ्तार
Jharkhand: Case of woman's death in Bokaro... In-laws accused of murder, police registered a case and arrested the husband

बोकारो के फुसरो इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मामला पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी उत्तरी पंचायत का है, जहां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले विजय शर्मा की पत्नी ललिता देवी अपने कमरे में मृत पाई गईं।
परिजनों का कहना है कि ललिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। ललिता के भाई तेज लाल ठाकुर ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा दिखे।
घटना की जानकारी मिलते ही पेटरवार, कसमार और जरीडीह थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। मृतका के परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ललिता की मौत किसी दुर्घटना या आत्महत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है। उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।