देवघर: बुधवार को इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार कुशवाहा को नगर थाना प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। नये थानेदार ने योगदान भी कर लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र को क्राइम मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। पुलिस के लक्ष्य को शत-प्रतिशत निर्वहन करने की बात कही। बताते चलें कि मंगलवार देर रात इंस्पेक्टर इंचार्ज सह नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को डीआईजी सुदर्शन मंडल द्वारा निलंबित कर दिया गया था। मामले में एसपी ने बताया कि उक्त मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

देवघर जिला पुलिस एसोसिएशन उतरा इंस्पेक्टर रतन सिंह के पक्ष में

पंजाब नेशनल बैंक सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी के बाद मचा घमासान थमते नहीं थम रहा है। दोनों पक्षों की ओर से लोग आगे आ रहे हैं। एक ओर जहां गार्ड पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अब बैंक अधिकारी-कर्मी निवर्तमान थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन थाना में दे चुके हैं। बावजूद मामला दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता दिख रहा है। अब इस मामले को लेकर बुधवार को देवघर जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह उर्फ छोटू, निलंबित नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के पक्ष में उतर गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की सत्यता जांच-पड़ताल किए बिना मात्र सीसीटीवी फुटेज देखकर संतालपरगना डीआईजी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जब तक सत्यता व पूरी तरह से मामले की जांच-पड़ताल नहीं हो है सही जानकारी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने निलंबित ऐप पर पढ़ें निलंबन मुक्त करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन का निर्णय भी लिया गया है। देवघर जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमान मुर्मू ने बताया कि जल्दबाजी में एक्शन लेना उचित नहीं था। इतनी जल्दी मामले की जांच कर नगर थाना प्रभारी को निलंबित करना सही नहीं है। विभाग पुनः इस मामले की जांच करें। अगर थाना प्रभारी दोषी हैं तो उनपर अलग से कार्रवाई करें। नगर थाना प्रभारी का भी पक्ष लेना जरूरी था।

पीएनबी शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया आवेदन पर अब तक FIR नहीं

नेशनल बैंक शाखा देवघर के शाखा प्रबंधक द्वारा नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंचार्ज रतन कुमार सिंह के खिलाफ आवेदन कर एफआईआर दर्ज करने की मांग मंगलवार देर शाम की गयी है। लेकिन शिकायत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है। मामले में नये थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। वही पीएनबी शाखा प्रबंधक ने बताया कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं कराया जाएगा तो आगे का दरवाजा खटखटाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...