गोली मारकर हत्या: गोड्डा में कांग्रेस नेता की मौत, पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश

Shot dead: Congress leader dies in Godda, police searching for criminals

गोड्डा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े कांग्रेस नेता को गोली मारकर हत्या कर दी.मिली जानकारी के अनुसार, पोडैयाहाट प्रखंड में कांग्रेस के पंचायच अध्यक्ष महेंद्र टुडू जो पूर्व मुखिया और सीएसपी संचालक भी थे उन्हें अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को गोली मारी दी.

आनन –फानन में उन्हें स्थानीय अस्पतला जे जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवघर और फिर हालत में सुधार न होने के बाद दुर्गापुर रेफर किया गया. लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.

यह पूरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पास हुआ है, जहां महेंद्र टुडू अपने घर के पास थे. मरने से पहले उनके दिए बयान के अनुसार चार की संख्या में अपराधी आये थे संभवतः उनकी लूटपाट की मनसा थी.

गोली मारकर फरार हुए अपराधी

बताया जाता है कि अपराधियों ने पूरे वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के ठाकुर नाहन पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र टुडू अपने कार्य को लेकर तिलाटाड़ गए थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर गोली चला दी. वहीं गोली लगने से पूर्व मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए. मुखिया को गोली मारकर अपराधी हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.

SDPO ने क्या बताया?

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गोड्डा एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जहां एक ओर इस घटना को लूटपाट की आशंका से देखा जा रहा है, वहीं मृतक व उसकी पत्नी दोनों पूर्व में मुखिया रह चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक रंजिश जैसे बिंदुओं पर भी पुलिस तहकीकात कर रही है.

Related Articles