दो सब इंस्पेक्टरों की गयी जान: संदिग्ध परिस्थिति में हुई घटना पर पुलिस कर रही है जांच, परिजनों से भी पूछताछ

Two sub-inspectors lost their lives: Police is investigating the incident that happened under suspicious circumstances, family members are also being interrogated.

SI Death : रेलवे ट्रैक पर सब इंस्पेक्टर की मिली लाश ने पुलिस को भी उलझा दिया है। पुलिस जांच कर रही है। ये हादसा है या कुछ और… पुलिस इसकी जांच कर रही है। 39 साल के सब इंस्पेक्टर ध्यान सिंह के रूप में शव की पहचान हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रेन से कट जाने की वजह से एक सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर आयी है। घटना मझगवां के पास घटी है।

 

दोपहर करीब 2 बजे मझगवां के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो पाई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

 

बाद में शव की पहचान सब-इंस्पेक्टर ध्यान सिंह के रूप में हुई, वो कौशांबी जिले के निवासी थे. यह जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने दी है. ध्यान सिंह लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

 

बिहार में सब इंस्पेक्टर की गयी जान 

टनकुप्पा प्रखंड के टनकुप्पा थाना में तैनात 54 साल के एसआई मदन राय की मौत संदेहास्पद हालात में हो गई। सुबह जब साथी पुलिसकर्मी उन्हें जगाने गए, तो वे बिस्तर पर मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि रात में वह कुछ आवश्यक कार्य निपटा रहे थे और आखिरी बार उन्हें रात 3 बजे देखा गया था।रात ढाई बजे मदन राय को सांस लेने में तकलीफ के चलते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। प्राथमिक दवाएं लेकर वे वापस थाना लौट गए। सुबह 3 से 7 बजे के बीच उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति पर कोई स्पष्ट राय नहीं दी है।मदन राय, कैमूर जिले के झलखोरा गांव के निवासी थे। वे बीपी, शुगर और हृदय रोग सहित कई बीमारियों से ग्रसित थे।

Related Articles

close