देहव्यापार के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश, 5 युवतियां व लड़के आपत्तिजनक हाल में पकड़ाये, काफी संख्या में गर्भनिरोधक दवाईयां मिली

Police raided a prostitution centre, 5 girls and boys were caught in objectionable condition, a large number of contraceptive pills were found

S*ex Raket । जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस ने जब छापा मारा, तो अंदर का नजारा देखकर वो भी हैरान रह गयी। पुलिस ने छापेमारी कर लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने देहव्यापार के अड्डे पर काफी संख्या में गर्भ निरोधक टेवलेट बरामद किये हैं। मामला पूर्णिया का है, जहां लगभग आधा दर्जन रेड लाइट एरिया पर दबिश दी गयी।

 

एसपी ने बताया कि तीनों बरामद बच्ची को आश्रय गृह में रखा गया है। उनके स्वजनों को इसकी सूचना दी गई है। एसपी ने बताया कि इस दिशा में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।शहर के मरंगा थाना क्षेत्र में एनएच 107 के किनारे हरदा बाजार के रेड लाइट एरिया में की गई छापेमारी में पटना, मुजफ्फरपुर की एक-एक व एक स्थानीय सहित कुल तीन नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया।

 

तीनों नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा जिस्म की मंडी तक लाया गया था। इस दौरान पुलिस ने इस बड़े रैकेट में लिप्त रहे व वहां ग्राहक के रुप में मौजूद नौ पुरुष व पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। काफी मात्रा में गर्भ निरोधक गोली भी बरामद की गई है।

 

पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर व यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल के संयुक्त नेतृत्व में यह टीम गठित की थी। इसमें मरंगा थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह, साइबर थाना की गीतांजलि सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में महिला व पुरुष सिपाही मौजूद थे।

 

गिरफ्तार आरोपितों में कटिहार, पूर्णिया व मधेपुरा के रहने वाले हैं। यह देह मंडी लंबे समय से यहां संचालित हो रही है। कई बार यहां से पश्चिम बंगाल, झारखंड, नेपाल आदि की नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।पुलिस ने एक शंभू आलम नाम के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। वह पहले भी कई बार इस आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा सबीना खातून नामक आरोपित बड़े नेटवर्क की कमान संभाल रखी थी।

Related Articles