जमशेदपुर में महिला के साथ छिनतई: स्कूटी सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी

Jharkhand: Woman robbed in Jamshedpur... Scooter riding miscreants caught on CCTV, police on the lookout

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर शहर में खुलेआम अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार की रात एक महिला को झपटमारों ने अपना निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:30 बजे की है, जब किरण झा नामक महिला अपनी सहेली के साथ मंदिर से लौट रही थी।जैसे ही दोनों महिलाएं महल रेजिडेंसी के पास पहुंचीं, पीछे से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक अचानक आए और झपट्टा मारकर किरण झा के हाथ से पर्स छीन लिया।

पर्स में उनका मोबाइल फोन, कुछ रुपये और जरूरी दस्तावेज रखे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और एक बार फिर पुलिस की गश्ती व्यवस्था और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इधर बीच शहर में अपराध का ग्राफ फिर बढ़ रहा है।

Jamshedpur Crime : मामले में FIR दर्ज

पीड़िता किरण झा ने तुरंत आजादनगर थाना को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिक सूचना दर्ज कर ली है।फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। किरण झा ने बताया कि झपटमार पीछा करते हुए आ रहे थे और जैसे ही सुनसान मोड़ आया, उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बाद गश्ती पुलिस की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई है। कई लोगों का कहना है कि यह इलाका शाम के बाद सुनसान हो जाता है और ऐसे में सुरक्षा का अभाव बदमाशों को खुली छूट दे देता है।

Related Articles