झारखंड में पुलिस चालक ने की आत्महत्या, कहा- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार हैं 4 लोग’; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

A police driver in Jharkhand committed suicide, saying, "Four people are responsible for my death"; you'll be shocked to know the reason.

झारखंड के कोडरमा जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। पुलिस लाइन में तैनात चालक मंसूर अहमद ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने आत्महत्या के पीछे की वजह बताई। यह मामला अब कोडरमा पुलिस चालक आत्महत्या के रूप में चर्चा में है।

थाना प्रभारियों पर गंभीर आरोप

वीडियो में मंसूर अहमद ने कई थाना प्रभारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, अरविंद हांसदा, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव और साहनी रमेश मरांडी के नाम लिए। मंसूर का कहना था कि इन सभी ने मिलकर उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें सस्पेंड करवा दिया, जबकि उनकी किसी से कोई बहस तक नहीं हुई थी।

परिवार को न्याय की मांग

वीडियो में मंसूर अहमद ने भावुक होकर कहा कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार को इन अधिकारियों से हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनका परिवार क्या करेगा यह वही जाने, लेकिन वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोडरमा पुलिस चालक आत्महत्या मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों की भी जांच की जाएगी।

Related Articles