नंगी फोटो, न्यूड वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करते 5 साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

रांची। न्यूड वीडियो भेजकर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। सोशल मिडिया के जरिए वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो भेजा करते थे। उसके बाद उसे ब्लैक मैलिंग कर पैसे की डिमांड करते थे। ऐसे ही एक गिरोह के हजारीबाग पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम संदीप कुमार, आशीष कुमार, साजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार और दिलीप मंडल हैं. हजारीबाग पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ युवक किराये के मकान में रह कर सोशल मीडिया के सहारे न्यूड वीडियो दिखा कर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया और टीम ने छापेमारी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया. हजारीबाग पुलिस ने 8 मोबाइल, दो सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड और 21500 रुपए बरामद किये.

Related Articles