रामगढ़ में अवैध डोडा तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने मिनी ट्रक से 128.7 किलो डोडा किया जब्त
Illegal doda smuggling racket busted in Ramgarh: Police seize 128.7 kg doda from a mini truck

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को 12 जून को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक मिनी ट्रक एनएच-33 होते हुए हजारीबाग की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध डोडा मादक पदार्थ लदे होने की संभावना है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ एवं फौजान अहमद, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा एनएच-33 एवं अन्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक मिनी ट्रक के चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद रोका गया। उक्त मिनी ट्रक संख्या PB13BF08675 में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ पर चालक सह मालिक ने अपना नाम परमैल सिंह गिल, पिता मलकित सिंह गिल, निवासी डुगरी, पोस्ट बसंत एवेन्यू, थाना डुगरी, जिला लुधियाना (पंजाब) बताया। वहीं उपचालक ने अपना नाम रेशम सिंह, पिता स्व. छेन्द्रपाल सिंह, वही पता, बताया।
मिनी ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर उसके डाले में छिपाकर रखा गया लगभग 128.7 किलोग्राम डोडा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया। जब उक्त बरामद सामग्री के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद मिनी ट्रक संख्या PB13BF08675 को जब्त कर चालक सह मालिक परमैल सिंह गिल एवं उपचालक रेशम सिंह को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मांडू थाना कांड संख्या-145/2025, दिनांक 12.06.2025, धारा 15(सी)/18(बी)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति
परमैल सिंह गिल, पिता- मलकित सिंह गिल, सा. डुगरी, पो. बसंत एवेन्यू, थाना डुगरी, जिला लुधियाना (पंजाब)।
रेशम सिंह, पिता- स्व. छेन्द्रपाल सिंह, सा. डुगरी, पो. बसंत एवेन्यू, थाना डुगरी, जिला लुधियाना (पंजाब)।
जब्त सामान
आईशर कम्पनी का 6 चक्का ट्रक, संख्या- PB13BF08675
ट्रक के डाले से 128.7 किलोग्राम डोडा (मादक पदार्थ)
नगद-50,800
नोकिया कीपैड मोबाइल – 1
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड, आरसी कार्ड
सैमसंग एंड्रॉइड मोबाइल – 1
झारखंड ग्राइन्ड केम प्राइवेट लिमिटेड का 5290 किग्रा पाउडर (विभिन्न पैकेटों में) एवं संबंधित कागजात
छह पीस सिल पैक प्रोडक्ट JGME 201 एवं संबंधित कागजात
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़
फौजान अहमद, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, रामगढ़
पु.नि. रजत कुमार, मांडू अंचल
पु.अ.नि. सदानंद कुमार, थाना प्रभारी, मांडू
स.अ.नि. सुरेन्द्र सोय, मांडू थाना
थाना के रिजर्व गार्ड एवं चालक
रामगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।