झारखंड: पुलिस बनकर बदमाश करते लूटपाट, चलती ट्रेन से पुलिस ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, स्कॉट टीम को …

Jharkhand: Miscreants impersonating police and committing robbery, police arrested two robbers from a moving train, Scott team...

Jharkhand News: ट्रेन में वारदात करने वाले दो लूटेरों को पुलिस ने ट्रेन से ही पकड़ा है। रेल पुलिस ने डाउन बाघ एक्सप्रेस से दो बदमाशों को तीन लूट के मोबाइल के साथ पकड़ा है। मधुपुर रेल थाना में आरपीएफ जामताड़ा व रेल पुलिस ने पूछताछ की। पकड़े गये अपराधियों की पहचान आसनसोल के रेलपार मोहल्ला निवासी मो. मेहताब आलम व मो. याकूब के रूप में की गयी है। लूटेरों ने पूछताछ में बताया कि उनलोगों को मारगोमुंडा व आसपास के थाना क्षेत्र के अपराधी बुलाते थे और चिह्नित किये गये साइबर ठगों के घर पुलिस की वर्दी में रात को लूटपाट करते थे। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के होने के कारण पकड़े गये दोनों बदमाशों को आरपीएफ व रेल पुलिस ने मधुपुर थाना को सुपुर्द कर दिया।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन में अपराध को रोकने के लिए आरपीएफ की गठित अपराध नियंत्रण की टीम शनिवार की मध्य रात्रि को विभिन्न ट्रेनों में सादे लिबास में स्कॉट कर रही थी। इसी दौरान रात को डाउन बाघ एक्सप्रेस के वातानुकूलित डब्बे में दो लोग विद्यासागर स्टेशन में सवार हुए। अपराध नियंत्रण टीम के अधिकारियों ने संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के कारण दोनों की तलाशी ली गयी, जिसमें पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ।

 

आरपीएफ ने दोनों को जामताड़ा स्टेशन में उतारकर पूछताछ की। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरपीएफ की टीम ने दोनों को मधुपुर रेल थाना लाया, जहां विस्तारपूर्वक पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनलोगों ने स्थानीय गिरोह की सूचना पर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव में मध्य रात्रि को लूटपाट मचाया था, जिसके बाद उनके साथी घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन से लाकर विद्यासागर स्टेशन छोड़ दिया। जहां से वे लोग ट्रेन पकड़ कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाने के लिए निकला था। इसी दौरान दोनों ट्रेन में पकड़े गये।

 

दोनों के पकड़े जाने की सूचना पर मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व मधुपुर थाना के एसआइ रुपेश कुमार आदि भी रेल थाना पहुंच कर दोनों से पूछताछ की। इसके बाद बरामद मोबाइल के साथ दोनों को मधुपुर पुलिस अपने साथ लेकर गयी है। पकड़े गये दोनों बदमाशों के साथ मधुपुर, पाथरोल व मारगोमुंडा की पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इसके उपरांत दोनों को पुलिस के अलग-अलग टीम गठित कर विभिन्न इलाकों में छापेमारी के लिए निकली है। ताकि उनके फरार साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी हो सके।

 

बताते चले कि पिछले दिनों मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मदनकट्टा व नगादरी समेत कुछ अन्य जगहों में भी पुलिस के वर्दी में अपराधियों ने लूटपाट मचाते हुए तबातोड़ फायरिंग की थी. इन सभी मामले के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही पंचरुखी में किसके घर लूट हुआ था। इस मामले की भी जानकारी जुटायी जा रही है

Related Articles