पीएम मोदी का गुजरात दौरा: गांधीनगर में किया रोड शो, दी 5,536 करोड़ की सौगात

गांधीनगर, 27 मई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन रहा। उन्होंने गांधीनगर में भव्य रोड शो किया और 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा,
“शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों ना हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। हमने तय कर लिया है उस कांटे को निकाल कर रहेंगे।”
उन्होंने गुजरात की जनभावनाओं की सराहना करते हुए कहा,
“जहां-जहां गया, वहां देशभक्ति का ज्वार देखा। जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम दिखा, ऐसा दृश्य सिर्फ गुजरात ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में है।”
बीते दिन पीएम मोदी ने क्या किया था?
प्रधानमंत्री ने दौरे के पहले दिन वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद का दौरा किया। उन्होंने:
24,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
देश के पहले 9,000 हॉर्सपावर के लोकोमोटिव इंजन का अनावरण किया
21,405 करोड़ की लागत से बनी रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया
अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई वंदे भारत सेवा को वरदान बताया गया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गुजरात में रेलवे लाइनों का 100% विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
भुज में उन्होंने 53,400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 31 परियोजनाओं का शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया। भुज की सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ी होने के कारण इन परियोजनाओं का सामरिक महत्व भी है।
आज के कार्यक्रम में क्या-क्या शामिल रहा?
गुजरात शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत
वंदे भारत एक्सप्रेस (वेरावल-अहमदाबाद) और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को हरी झंडी
आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल रेलवे खंड का उद्घाटन और मालगाड़ी को रवाना किया गया
प्रधानमंत्री का यह दौरा गुजरात में विकास की गति को रेखांकित करता है, साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद उनकी ‘विकासवाद’ की प्राथमिकता को दोहराता है।