PM Modi का भूटान दौरा: भारत ने दिया 4000 करोड़ का बड़ा लोन, 3 खास MOU पर किए साइन

थिम्पू, भूटान: PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दौरे पर हैं, और आज उनका आखिरी दिन है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूटान के चौथे और पूर्व राजा ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंगे वांगचुक से भेंट की।

PM Modi प्रधानमंत्री मोदी ने थिम्पू में कालचक्र सशक्तिकरण समारोह का संयुक्त उद्घाटन भी किया। इस आयोजन में दोनों देशों के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध देखने को मिले। यह समारोह भूटान की शाही सरकार द्वारा 4 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरे के दौरान भारत ने भूटान को 4,000 करोड़ रुपये का लोन दिया, साथ ही तीन महत्वपूर्ण MOU (Memorandum of Understanding) पर साइन किए गए। ये कदम भारत-भूटान के आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे।

PM Modi प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के बीच दोस्ताना और सहयोगपूर्ण रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।

Related Articles