PM मोदी का त्रिनिदाद दौरा बना भारतीयता का पर्व: ‘आपने मिट्टी छोड़ी, लेकिन संस्कार नहीं’, कमला परसाद ने साड़ी पहन किया स्वागत

पोर्ट ऑफ स्पेन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचते ही भारतीय संस्कृति और जड़ों से जुड़ी एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने खुद भारतीय परिधान ‘साड़ी’ पहनकर मोदी का स्वागत किया। मोदी के स्वागत में न केवल सरकार बल्कि जनता का उत्साह भी देखने लायक था। पारंपरिक भारतीय संगीत, नृत्य और भावनाओं से भरे दृश्य ने पूरे त्रिनिदाद को मानो ‘छोटा भारत’ बना दिया।
Splendid atmosphere at the community programme in Trinidad & Tobago. https://t.co/qlW5JqaCCl
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने वहां कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा –
“आपने मिट्टी छोड़ी, लेकिन संस्कार नहीं।”
उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीयों की यात्रा साहस और आत्मबल की मिसाल है। पीएम मोदी ने कहा –
“वे गंगा-यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन रामायण को दिल में लेकर आए। वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे, बल्कि एक सभ्यता के दूत थे।”
‘OCI कार्ड अब छठी पीढ़ी तक’: बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि अब भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक के लोगों को OCI (Overseas Citizen of India) कार्ड दिया जाएगा। इससे उनकी जड़ें भारत से और मज़बूती से जुड़ेंगी।
बिहार की विरासत को बताया दुनिया का गौरव
मोदी ने याद दिलाया कि यहां बसे अधिकांश भारतीयों के पूर्वज बिहार से आए थे। उन्होंने कहा:
“बिहार सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए गौरव है। लोकतंत्र, शिक्षा, कूटनीति – सबमें बिहार ने सदियों पहले राह दिखाई थी।”
राम मंदिर के लिए त्रिनिदाद की श्रद्धा को किया नमन
मोदी ने त्रिनिदाद के लोगों की श्रीराम के प्रति आस्था को सलाम किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आपने जल और शिलाएं भेजी थीं।
इस बार पीएम मोदी राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का पवित्र जल साथ लाए हैं। उन्होंने कमला परसाद से आग्रह किया कि इसे त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित किया जाए।
वीडियो और तस्वीरें देखें:
PM मोदी के स्वागत की भव्य झलकियां
कमला परसाद की भारतीय साड़ी में तस्वीरें
राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू जल का विशेष क्षण
Prabhu Shri Ram connects India with Trinidad & Tobago… pic.twitter.com/VDpvbhfxox
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025