पीएम मोदी का महाकुंभ दौरा हो सकता है रद्द! 5 फरवरी को जाने वाले थे प्रयागराज

महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रयागराज दौरा रद्द हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी को अब पीएम मोदी महाकुंभ में स्नान करने नहीं जाएंगे.बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपना ये दौरा फिलहाल के लिए टाल रहे हैं. इसे लेकर आगे की कोई तारीख तय की जा सकती है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

महाकुंभ में बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले थे. बताया जा रहा था कि पीएम प्रयागराज में लगभग चार घंटे से भी ज्यादा रहने वाले थे.

मैनी अमावस्या के दिन मची थी भगदड़

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार (29 जनवरी, 2025) मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 60 लोग घायल हुए थे. इनमें से कुछ लोगों का इलाज चल रहा है तो वहीं कुछ लोगों के परिजन उनको घर ले जा चुके हैं. मौनी अमावस्या के पहले रात में संगम परिसर में बड़ी संख्या में लोग सो रहे थे. वहीं जल्दी स्नान के लिए आई भीड़ बेकाबू हो गई और बैरीगेटिंग तोड़ कर घाट की ओर बढ़ने लगी और वहां सोए लोगों को कुचल दिया.

 

एक Click में पढ़ें आज की टॉप 10 खबरें…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles