प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे।  जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी से इसके उद्घाटन का आग्रह किया था। इसके साथ ही अब संसद को अपना नया भवन मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में इस नए सांसद का शिलान्यास किया था। इसकी लागत करीब 971 करोड़ रुपये की है।

नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि मौजूदा संसद भवन में लोकसभा में अधिकतम 552 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें 384 राज्यसभा सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मौजूदा राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने का इंतजाम है।

यह संसद भवन बहुत ही आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। इसमें सुरक्षा को ले कर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...