धरती पर उतरा गर्व’, अंतरिक्ष से शुभांशु की वापसी पर भावुक हुए पीएम मोदी, स्पेस डे को लेकर मांगे सुझाव – जानिए क्या-क्या बोले मन की बात में

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष, विज्ञान, भारतीय संस्कृति और वैश्विक घटनाओं से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। पीएम मोदी का यह संबोधन न केवल गर्व का क्षण था, बल्कि युवाओं और विज्ञान प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।

 शुभांशु की वापसी से भावुक हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला का ज़िक्र करते हुए कहा,

“जैसे ही शुभांशु धरती पर सुरक्षित उतरे, पूरा देश खुशी से झूम उठा। हर दिल में गर्व की लहर दौड़ गई।”

उन्होंने बताया कि देश में स्पेस स्टार्टअप्स की संख्या पांच साल में 50 से बढ़कर 200 से ज्यादा हो चुकी है। पीएम ने 23 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘नेशनल स्पेस डे’ के लिए जनता से आइडिया भी मांगे।

 विज्ञान और युवा शक्ति की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा,

“21वीं सदी का भारत विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में भारत के छात्रों की उपलब्धियों को सराहा। देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी को जीत के लिए बधाई दी।

 मराठा किलों को मिला वर्ल्ड हेरिटेज स्टेटस

यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर घोषित किया है। इनमें 11 महाराष्ट्र और 1 तमिलनाडु में स्थित हैं। पीएम ने कालिंजर किले का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि

“ये किले सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, हमारी संस्कृति और स्वाभिमान के प्रतीक हैं।”

 दुनिया में संघर्ष, भारत में शांति का संदेश

पीएम मोदी ने थाईलैंड और कंबोडिया में जारी संघर्ष का ज़िक्र किया। साथ ही, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाक संघर्ष का हवाला देने की बात को भी साझा किया।

 फर्जी एंबेसी का भंडाफोड़

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। पीएम ने इस पर चिंता जताई और जांच एजेंसियों की सराहना की।

 मनसा देवी मंदिर हादसे पर दुख

हरिद्वार में भगदड़ की खबर पर पीएम मोदी ने शोक जताया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, राहत और बचाव कार्य जारी है।

 पीएम मोदी होंगे आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल

प्रधानमंत्री आज राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में विशेष सिक्का जारी करेंगे।

 ‘मन की बात’ का सार – भविष्य, संस्कृति और विज्ञान

पीएम मोदी का आज का संबोधन एक बार फिर देश की ऊर्जा, युवा शक्ति और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित रहा। विज्ञान, अंतरिक्ष, इतिहास और संवेदना – हर पहलू को इस कार्यक्रम में छुआ गया।

Related Articles