PM Modi की अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump से फोन पर हुई बात, शांति-समृद्धि और सुरक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने की हार्दिक बधाई दी और दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई।
Top 10 News : पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें…