आस्था, शौर्य और दिव्यता का संगम: सोमनाथ में पीएम मोदी, बोले—‘शाश्वत ऊर्जा से पीढ़ियों को राह दिखाता है यह मंदिर’
स्वाभिमान पर्व में ओंकार नाद, ड्रोन शो और 108 घोड़ों की शौर्य यात्रा… सोमनाथ बना आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र

सोमनाथ: गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है, जिसकी पवित्र ऊर्जा सदियों से लोगों को मार्गदर्शन देती आ रही है। ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के अवसर पर प्रधानमंत्री आज भव्य शौर्य यात्रा में भी शामिल होंगे, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।
रविवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शनिवार को हुए कार्यक्रमों की झलकियां दिखाई गईं। पीएम मोदी ने लिखा,
“सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है। इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों को मार्गदर्शन देती आ रही है। शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और अद्भुत ड्रोन शो शामिल है।”
ड्रोन शो और ओंकार नाद ने बांधा समां
शनिवार को प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान पर्व के दौरान आयोजित भव्य ड्रोन शो की भी सराहना की। उन्होंने लिखा कि प्राचीन आस्था और आधुनिक तकनीक के अद्भुत संगम ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम के अनुसार, सोमनाथ की पावन धरा से उठता यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है।
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्हें 1000 सेकंड तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चारण में भाग लेने का सौभाग्य मिला, जिसकी ऊर्जा से उनका अंतर्मन स्पंदित और आनंदित हो उठा।
108 घोड़ों की शौर्य यात्रा, वीरता का प्रतीक
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ में शंख सर्कल से शुरू होने वाली ‘शौर्य यात्रा’ में शामिल होंगे। इस यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक मार्च होगा, जो भारत की वीरता, शौर्य और बलिदान की परंपरा को दर्शाएगा। इसके बाद वह सुबह करीब 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और लगभग 11 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
राजकोट और अहमदाबाद में भी बड़े कार्यक्रम
दोपहर करीब 2 बजे, प्रधानमंत्री मोदी राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद रवाना होंगे, जहां शाम करीब 5:15 बजे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के शेष हिस्से का उद्घाटन करेंगे।
सोमनाथ में आस्था, संस्कृति और शौर्य के इस महासंगम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह धाम सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक है।









