जीत पर PM मोदी LIVE : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बीजेपी हेडक्वार्टर, कुछ देर में बिहार की जबरदस्त जीत पर देंगे अपना संबोधन, देखिये लाइव
PM Modi LIVE on victory: Prime Minister Modi reached BJP headquarters, will give his address on the tremendous victory of Bihar in some time, watch live.

नयी दिल्ली। बिहार में NDA को जबरदस्त जीत मिली है। भाजपा ने पहली बिहार में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। 2010 के अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए भाजपा फिलहाल 92 सीटों पर आगे हैं। वहीं एनडीए का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गयी है। भाजपा अपने इस जीत को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है। भाजपा हेडक्वार्टर में जबरदस्त जश्न चल रहा है।
यहां देखें लाइव
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री यहां कार्यकर्ताओं को बधाई देंगे और फिर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। देखते हैं प्रधानमंत्री के जश्न का सीधा प्रसारण…









