धनबाद: पीएम ने झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत और ऑनलाइन शिलान्यास किया। 8 हजार 939 करोड़ की लागत से स्थापित नए उर्वरक कारखाने को देश को समर्पित किया। सिंदरी का हर्ल कारखाना गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांट के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया। पीएम ने करीब 13 हजार 700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास धनबाद रेल मंडल के लिए किया है।

यहां से पीएम मोदी बरवाअड्डा एयरपोर्ट मैदान जाएंगे, जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...