PM Kisan Yojana : अगली किस्त में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या होगी कम, योजना को लेकर चौकाने वाली खबर, ये काम नहीं किया, तो बढ़ेगी परेशानी

रांची। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए 15वीं किश्त का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन से पहले एक परेशान करने वाली खबर आयी है। इस बार लाभार्थियों की संख्या घट सकती है। खबर है कि किसानों को रजिस्ट्रेशन के पहले जरूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आप राशि पाने से वंचित हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किस्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी किस्त से बाहर निकाला गया है। ऐसे में ये स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।
आपको बता दें कि किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। वहीं योजना के लाभार्थियों की 15वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत हो चुकी है।
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर महीने में 15वीं किस्त के पैसे जारी हो सकते हैं। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जब सरकार किस्त देने का फैसला करती है, तो उससे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जानकारी दी जाती है।