PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार

PM नरेंद्र मोदी के विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल मिला जिसमें दावा किया गया कि आतंकी PM मोदी के विमान को निशाना बना सकते है.

धमकी को गंभीरता से लेते हुए  मुंबई पुलिस ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले शख़्स को गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि जांच के बाद पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस ने इस संबंध में क्या कहा?

मुंबई पुलिस ने इससे संबंधित बयान जारी करते हुए कहा कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई. जिसमें कहा गया कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर हमला कर सकते है.

सूचना को गंभीरता से लेते हुए हमने तुरंत अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी..

Related Articles