Plane Crash: 68 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, आग का बना गोला, किसी के भी बचने की संभावना नहीं

काठमांडू। एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान रनव पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल पुलिस ने बताया कि 16 शवों को बरामद किया गया है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और इसके लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस हादसे के बारे में ज्यादा विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा. एक और अहम बात सामने आई है. काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी. इस विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे.