पिंक जैकेट…सफेद कुर्ता…हेमंत सोरेन के शपथ का गेटअप आया सामने, शपथ लेने से पहले लिया दिशोम गुरु व मां का आशीर्वाद
Pink jacket...white kurta...Hemant Soren's oath getup revealed, took blessings of Dishom Guru and mother before taking oath.
Hement Soren: हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोहराबादी मैदान पूरी तरह से सज धजकर तैयार है। मेहमान भी पहुंच गये हैं। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस खास पल के पहले अपने पिता दिशोम गुरू से मिलने पहुंचे। हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन से सरकार के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया।
परिवार के साथ उन्होंने तस्वीर भी सोशल मीडिया में साझा की है। आपको बता दें कि इस चुनाव में हेमंत सोरेन ने करिश्मा किया है। उन्होंने ना सिर्फ इंडी गठबंधन को पहले से मजबूत किया है, बल्कि सर्वाधिक बार मुख्यमंत्री बने और पहली बार झारखंड में सरकार रिपीट करने का रिकार्ड भी बनाया है। मुख्यमंत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया…
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से पहले उनकी सास की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है इसलिए जनता को बधाई देते हैं। इधर शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रांची पहुंचीं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं हेमंत सोरेन को, इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं। सोरेन को जनता ने एक बार फिर मौका दिया है. देश को बहुत अच्छा मेसेज दिया. जनता ने बहुत अच्छी प्रोग्रेसिव सरकार चुनी है. गठबंधन कहीं हारा कहीं जीता, पर आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और भी मजबूत होगा. बीजेपी का चरित्र है, वो संविधान पर भरोसा नहीं करती, वो खुद को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है. महाराष्ट्र से रह गए कोई बात नहीं, लेकिन हम आगे अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे.