पेट्रोल डीजल रेट : रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके अनुसार आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.33 रुपये और डीजल की कीमत 95.97 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 56 पैसे और डीजल के दाम में 52 पैसे की कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये है.

जिले में पेट्रोल की कीमत

  • समस्तीपुर- 107.28 रुपये,
  • मधुबनी – 108.22 रुपये,
  • भोजपुर – 107.92 रुपये,
  • मुजफ्फरपुर – 107.98 रुपये,
  • दरभंगा – 107.73,
  • भागलपुर – 108.64,
  • गया – 108.61 रुपये,
  • किशनगंज-109.73 रुपये,
  • सिवान – 108.67 रुपये,
  • पूर्णिया-108.38 रुपये,
  • वैशाली – 107.52 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत

  • समस्तीपुर – 94.05 रुपये
  • दरभंगा-94.47 रुपये
  • भागलपुर – 95.32 रुपये
  • गया-95.31 रुपये
  • भोजपुर – 94.67 रुपये
  • मुजफ्फरपुर – 94.70 रुपये
  • सिवान – 95.37 रुपये
  • किशनगंज- 96.34 रुपये
  • पूर्णिया- 95.08 रुपये
  • मधुबनी – 94.94 रुपये
  • वैशाली – 94.30 रुपये

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...