पेट्रोल-डीजल के दाम : आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव?

Petrol-Diesel Prices: What is the latest price of petrol and diesel in your city?

Petrol Diesel Price: देशभर में कच्चे तेल की कीमतों को जारी कर दिया गया है.  नया दिन, नया महीना. रोजमर्रा के खर्चों को सीधे प्रभावित करने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश की तेल विपणन कंपनियां (OMC) रोज़ाना सुबह 6 बजे घोषित करती हैं. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपये की विनिमय दर में बदलाव के आधार पर कीमतों में बदलाव किया जाता है. वर्तमान में पेट्रोल और डीज़ल की सबसे कम कीमतें किस शहर में हैं? हालाँकि, GST कटौती का पेट्रोलियम उत्पादों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

तेल कंपनियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में भी कीमतों में कमी आई है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर नजर डालें तो ब्रेंट क्रूड का भाव 65.55 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 61.77 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया है.

चारों महानगरों में स्थिर दाम

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ;

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76, डीजल ₹92.35 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95, डीजल ₹91.76 प्रति लीटर

यूपी में कहां बढ़े-कहां घटे दाम

गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर ₹94.77 और डीजल 8 पैसे बढ़कर ₹87.89 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल 5 पैसे घटकर ₹94.70 और डीजल भी 5 पैसे घटकर ₹87.81 प्रति लीटर पर आ गया.

पटना में बड़ी राहत

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर ₹105.23 और डीजल 28 पैसे गिरकर ₹91.49 प्रति लीटर हो गया है. इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

ग्लोबल क्रूड ऑयल की स्थिति

बीते 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 65.55 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 61.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर घरेलू पेट्रोल-डीजल कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है.

Related Articles