Petrol Diesel price : पेट्रोल डीजल के दाम में आई कमी, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल डीजल रेट : आज 13 जुलाई गुरुवार को पेट्रोल और जल के दाम जारी कर दिए गए हैं. जिसके मुताबिक बिहार में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आई है. आज प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल का दाम 95.80 रुपये है. वहीं अगर राजधानी पटना की बात करे तो यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. यहां पेट्रोल के दाम में 12 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़त की गई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल की कीमत 94.32 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का दाम

  • सिवान – 108.62 रुपये,
  • गया-108.31 रुपये,
  • भोजपुर – 107.89 रुपये,
  • मधुबनी – 108.52 रुपये,
  • किशनगंज- 109.73 रुपये,

दरभंगा-107.74 रुपये,

वैशाली – 107.52 रुपये,

पूर्णिया-108.38 रुपये,

मुजफ्फरपुर – 108.07 रुपये,

समस्तीपुर – 107.44 रुपये,

भागलपुर- 108.64 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत

  • भागलपुर – 95.32 रुपये,
  • गया-95.04 रुपये,
  • भोजपुर-94.65 रुपये,
  • वैशाली-94.30 रुपये,
  • दरभंगा- 94.48 रुपये,
  • मुजफ्फरपुर-94.79 रुपये,
  • समस्तीपुर – 94.20 रुपये,
  • किशनगंज- 96.34 रुपये,
  • मधुबनी – 95.21 रुपये,
  • सिवान- 95.32 रुपये,
  • पूर्णिया-95.08 रुपये.

Related Articles