Pawan Singh Viral VIDEO- एक्ट्रेस अंजलि के साथ आपत्तिजनक VIRAL VIDEO पर मचा बवाल, पवन सिंह को मांगनी पड़ी माफी, एक्ट्रेस बोली, मैंने माफ…

Pawan Singh Viral VIDEO- There was a ruckus over the objectionable VIRAL VIDEO with actress Anjali, Pawan Singh had to apologize, the actress said, I apologized...

Pawan Singh Vivad : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के आपत्तिजनक VIDEO पर बवाल मचा है। मामले में एक्ट्रेस अंजलि राघव ने जहां फेसबुक पर पवन सिंह के इस कृत्य पर नाराजगी जतायी है, तो वहीं पवन सिंह को इस मामले में अब माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस और सिंगर अंजलि राघव के साथ भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का वीडियो वायरल हो गया था।

 

इस मामले में अब पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर माफी मांगी, वहीं अंजलि ने उन्हें माफ करते हुए कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आए। इस वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और सोशल मीडिया पर पवन सिंह की आलोचना होने लगी।

 

वीडियो सामने आने के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन कार्यक्रम में पवन सिंह का फैन बेस ज्यादा होने के कारण वह मंच पर कुछ नहीं कह पाईं। अंजलि ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती।

 

अंजलि का दर्द: “कोई मेरा साथ नहीं देता”

अंजलि राघव ने एक वीडियो में कहा,

“राम-राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। लखनऊ की घटना के बाद से मैं परेशान हूं। लोग पूछ रहे हैं कि मैंने एक्शन क्यों नहीं लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? लेकिन वहां की पूरी भीड़ पवन सिंह की फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ कहा होता तो क्या कोई मुझे सपोर्ट करता?”

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करेंगी। अंजलि का कहना है कि किसी भी लड़की को उसकी अनुमति के बिना छूना गलत है और वह इसका समर्थन नहीं करतीं।

 

पवन सिंह ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस डालकर माफी मांगी। उन्होंने लिखा,

“अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। अगर मेरे व्यवहार से आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।”

अंजलि ने भी पवन सिंह की इस माफी को स्वीकार करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,

“पवन सिंह जी ने अपनी गलती मान ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। अब मैं इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्रीराम।”

 

विवादों के बीच पवन सिंह की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पवन सिंह ने हाथ जोड़े तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उनके माथे पर तिलक लगा है और उन्होंने लिखा,

“जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई।”

 

कौन हैं अंजलि राघव

हरियाणवी गानों से लोकप्रिय हुईं अंजलि राघव ने बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम किया है। वह टीवी सीरियल कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा में नजर आ चुकी हैं। उन्हें “हाय रे मेरी मोटो” गाने ने विशेष पहचान दिलाई। इसके अलावा, उन्होंने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज किए हैं और हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लाइव शो करती रही हैं।

Related Articles