झारखंड में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, JAC ने भेजा नया प्रस्ताव!
The pattern of class 8th, 9th and 11th examinations has changed in Jharkhand, JAC has sent a new proposal!

Jharkhand School Exams Update: झारखंड में स्कूली शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब दो टर्म में आयोजित करने का प्रस्ताव जैक ने शिक्षा विभाग को भेजा है। विभाग की मंजूरी के बाद नया मॉडल लागू किया जाएगा, जिसका सीधा असर करीब 13 लाख विद्यार्थियों पर पड़ेगा।
पहले स्कूली शिक्षा विभाग इन परीक्षाओं को जेसीइआरटी के माध्यम से कराने की तैयारी में था, लेकिन जैक ने इस पर आपत्ति जताई। जैक का सुझाव है कि परीक्षाएं एक बार में न होकर दो चरणों में हों और दोनों टर्म का परीक्षा पैटर्न अलग रखा जाए। इससे परीक्षा का बोझ कम होगा और मूल्यांकन ज्यादा पारदर्शी हो सकेगा।
नए पैटर्न के अनुसार, दोनों टर्म की परीक्षा 40-40 अंकों की होगी और अप्रैल में दोनों के संयुक्त अंक के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा। प्रत्येक विषय में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी जोड़ा जाएगा।
टर्म-1 परीक्षा जनवरी में लिखित रूप में होगी। कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षा जनवरी में, जबकि 11वीं की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में होगी। दूसरी ओर, टर्म-2 परीक्षा फरवरी–मार्च में OMR आधारित होगी। 8वीं और 9वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में और 11वीं की परीक्षा मार्च में ली जाएगी।
Jharkhand School Exams Update के अनुसार, पुराने मॉडल में कई समस्याएं थीं—जैसे एक दिन में कई विषयों की परीक्षा, केवल OMR आधारित सवाल, नौवीं और 11वीं में एक साथ दो विषयों की परीक्षा और मैट्रिक-इंटर से बिल्कुल अलग पैटर्न। इससे छात्रों पर अनावश्यक बोझ बढ़ता था।
जैक का कहना है कि विभाग द्वारा प्रस्तावित विद्यालय-स्तरीय परीक्षा मॉडल पारदर्शी नहीं होगा। इसलिए दो-टर्म आधारित यह नया पैटर्न छात्रों और स्कूलों दोनों के लिए अधिक सरल और उपयोगी साबित हो सकता है।









