यात्रीगण कृपया ध्यान दें , बदले मार्ग से चलेंगी गंगा-सतलज, दून समेत कई ट्रेनें..
धनबाद | मार्च के अगले 10-11 दिनों में अगर आप ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यात्रा से पहले ट्रेनों के अपडेट जरूर ले लें। नॉन इंटरलाकिंग को लेकर रेलवे ने देशभर के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग बदलने की घोषणा कर दी है।
अयोध्या कैंट और जाफराबाद के बीच गोसाइगंज, उलनाभारी, बिल्हरघाट व दर्शन नगर में नान इंटरलाकिंग के कारण अयोध्या मार्ग से चलने वाली 28 ट्रेनों के मार्ग अलग-अलग दिनों में बदल दिए गए हैं। इनमें धनबाद से खुलने और गुजरने के साथ-साथ गोमो व बोकारो से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।दूसरी ओर, जबलपुर रेल मंडल के कटनी और सिंगरौली रेल मार्ग पर दोहरीकरण और इंटरलाकिंग के कारण धनबाद होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।
अयोध्या कैंट-जाफराबाद रूट की डायवर्ट ट्रेनें
- 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 25 मार्च तक वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी।
- 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 25 मार्च तक लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी।
- 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 25 मार्च तक वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी।
- 13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस 25 मार्च तक लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी।
- 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 20 व 22 मार्च को वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी।
- 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 व 24 मार्च को लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी।