रांची। ट्रेन यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर है। 27 जून तक कई ट्रेनें या तो रद्द रहेगी या फिर उनके रूट डायवर्ट होंगे, ऐसे में यात्रा से पहले यात्रियों को ध्यान रखने की जरूरत है। हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात जानेवाली ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है। कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत महरोई और विजयसोता स्टेशनों पर नान इंटरलॉकिंग को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द और चार जोड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यात्री यात्रा से पहले ट्रेन की लिस्ट जरूर ध्यान से देख लें

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
18 व 25 को अजमेर से खुलने वाली 18010 अजमेर- सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
19 व 26 को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी व कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
19 व 26 को मदार से खुलने वाली 19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
21 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू व गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी।
24 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी व कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी ।
22 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी व कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
21 को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
23 जून को सांतरागाछी से खुलने वाली 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी व कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
रद्द की गई ट्रेनें
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 व 24 जून
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22 व 27 जून
22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 जून
22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 26 जून
11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 18 से 27 जून तक
11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 19 से 28 जून तक

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...