Indian Railways News, IRCTC: टाटानगर से खुलने वाली 4 ट्रेनें शुक्रवार (28 अक्टूबर 2022) को रद्द रहेंगी. दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है, जबकि बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गयी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि चक्रधरपुर डिवीजन (Chakradharpur Division) में 28 अक्टूबर को महलिमुरूप (Mahalimarup) और राजखरसावां (Rajkharswan) स्टेशन के बीच से रोड ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्टील गर्डर की लांचिंग की जायेगी. इसलिए ट्रैफिक-कम पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें गंतव्य से पहले रोक दी जायेंगी.

कई ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की ओर से बताया गया है कि

08014/08013 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,

18109/18110 टाटानगर-इटवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,

08133/08134 टाटानगर-गुवा-टाटानगर पैसेंजर

08123/08124 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

इस दौरान जिन ट्रेनों को रद्द किया गया, जिनको शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इनके समय में किया गया बदलाव

22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होगी और टाटानगर तक जायेगी. यही ट्रेन उस दिन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में टाटानगर से हावड़ा लौट जायेगी.

22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस इस दिन राउरकेला तक ही चलेगी. यही ट्रेन पैसेंजर स्पेशल के रूप में राउरकेला से कांटाबांजी जायेगी.


ट्रेन का समय बदला

12022 Barbil-Howrah Jan Shatabdi Express will be rescheduled to leave Barbil at 14.40 hrs instead of 13.40 hrs on 28.10.2022.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...