पारा शिक्षकों ने हेमंत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 4 नवंबर से होगी आर- पार की लड़ाई

रांची: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक चार नवंबर से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। शिक्षकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रखंड, जिला और प्रमंडलवार सघन जनसंपर्क अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। साथ ही पोस्टर बैनर, मोटरसाइकिल स्टीकर के माध्यम से शिक्षकों के बीच आंदोलन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

आंदोलन के पहले चरण में शिक्षक चार एवं पांच नवंबर को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। वहीं, सात से 12 नवंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधि को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। पहले चरण के आंदोलन के बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक 19 नवंबर को CM आवास का घेराव करेंगे। साथ ही अगले चरण में 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा।

Related Articles