रांची। नियमितिकरण और वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को न्याय मार्च निकाला। टेट पास पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षक पुराने विधानसभा मैदान में जुटे और रैली निकालते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बंगले में पहुंच गये। इस दौरान टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। पारा शिक्षकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने इन तमाम तथ्यों को दरकिनार करते हुए मानदेय में मामूली बढ़ोतरी करते हुए एक दोयम दर्जे की नियमावली गठित कर ठगने का काम किया है।

प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार गठन के तीन माह के भीतर पारा शिक्षकों को वेतनमान देते हुए समायोजित करने का वादा किया था लेकिन लगभग तीन साल बाद भी यह घोषणा पूरी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने भी अपनी राय में टेट पास पारा शिक्षकों को नियोजित करने में किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आने की बात कही थी। बावजूद अब तक नियमितिकरण को लेकर कुछ भी राज्य सरकार ने नहीं किया है।

पारा शिक्षकों ने सरकार को एक सप्ताह का वक्त दिया है, अगर सरकार ने वेतनमान और नियोजन को लेकर कोई पहल नहीं की तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...