PARA TEACHER NEWS : पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा की आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी… जानिये क्या है नयी डेट

रांची: पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा की आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। इससे पहले आज शाम तक ही आकलन परीक्षा का आवेदन भरा जाना था। जैक सचिव ने इसे लेकर सभी डीईओ और डीएसई को सूचना भेज दी है। नये निर्देश के मुताबिक अब 20 दिसंबर तक आवेदन भरा जा सकेगा।
दरअसल त्योहारी सीजन होने और कार्यालयों के बंद होने की वजह से कई परीक्षार्थी फार्म भरने से वंचित हो रहे थे, परीक्षार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अब जैक ने प्रक्षिक्षित सहायक अध्यापकों के आकलन परीक्षा 20 दिसंबर 2022 की आनलाइन फार्म भरने की तारी बढ़ा दी है। जानकारी हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड अधिविद्य परिषद् ने आकलन परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की थी।
नयी सूचना के मुताबिक आवेदन भरने की तिथि 20 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। झारखंड अधिविद्य परिषद् ने आकलन परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की थी। ऑनलाइन फार्म 22 सितंबर से भरे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।