रांची। पारा शिक्षकों के जुड़ी एक अहम जानकारी आयी है। राज्य सराकर ने पारा शिक्षकों की टेट विसंगति की समस्या का हल निकाल लिया है। पारा शिक्षक जिस कक्षा श्रेणी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण हैं, उसी कक्षा श्रेणी में टेट प्रशिक्षित माने जाएंगे। चाहे उनकी नियुक्ति जिस कक्षा श्रेणी में हुई हो। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को उक्त निर्णय के आलोक में टेट विसंगति का निराकरण करते हुए 20 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा है।

निदेशक के मुताबिक पारा शिक्षक वर्तमान में जिस कक्षा श्रेणी में कार्यरत हैं, उसी कक्षा श्रेणी में बने रहेंगे। हालांकि, इसमें दोनों कक्षा श्रेणियों के लिए निर्धारित योग्यता को भी देखा जाएगा।। राज्य सरकार ने महाधिवक्ता के विधिक परामर्श के बाद यह निर्णय लिया। इससे टेट विसंगति से प्रभावित पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि व भुगतान की समस्या भी दूर हो गई है।

आपको बता दें कि कई पारा शिक्षक जो कक्षा एक से पांच के लिए नियुक्त हैं, वे कक्षा छह से आठ में टेट उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कई पार शिक्षक जो कक्षा छह से आठ के लिए नियुक्त हैं, वे कक्षा एक से पांच के लिए टेट उत्तीर्ण हुए हैं। मामला सामने आने के बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने ऐसे पारा शिक्षकों का मानदेय रोक दिया था। हालांकि अब राज्य सरकार ने इसे लेकर बीच का रास्ता निकाल लिहाजा। अब गतिरोध दूर हो जाने की उम्मीद है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...