Para Teacher Big News: पारा शिक्षकों को जल्द मिलेगा अनुकंपा नियुक्ति का लाभ, शिक्षा विभाग ने कार्मिक को भेजी फाइल, शिक्षा सचिव बोले…
Para Teacher Big News: Para teachers will soon get the benefit of compassionate appointment, Education Department sent the file to the personnel, Education Secretary said...

Para Teacher News: झारखंड में पारा शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति पर जल्द फैसला हो जायेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से पारा शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग भेज दिया गया है। कार्मिक से प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जायेगा, जिसके बाद पारा शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति की चिर प्रतिक्षित मांगें पूरी जायेगी। ये बातें डुमरी विधायक जयराम महतो से खुद शिक्षा सचिव ने कही है।
पारा शिक्षक की समस्याओं को लेकर बात करते हुए @JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/78yCH9iykV
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) December 30, 2024
दरअसल पारा शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो उनकी मिट्टी में गये थे। इस दौरान पारा शिक्षकों ने अपनी समस्या विधायक के सामने रखी। पारा शिक्षकों ने बताया कि उन्हें अब तक अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिलता है। इसकी वजह से किसी भी पारा शिक्षक के निधन के बाद उनका पूरा परिवार बेसहारा हो जाता है। साथ ही उन्हें ईपीएफ का लाभ भी नहीं मिलता है।
जयराम महतो ने शिक्षा सचिव को लगाया फोन
पारा शिक्षकों की बातों को सुनकर विधायक जयराम महतो ने तत्काल ही मौके पर शिक्षा सचिव को फोन लगाया। उन्होंने बताया कि पारा शिक्षक के इंतकाल पर वो श्रद्धांजलि देने आये थे, जहां पारा शिक्षकों ने अपनी मांगें उनके सामने रखी है। पारा शिक्षकों की ईपीएफ और अनुकंपा संबंधी काफी समस्या है। जिसका निराकरण नहीं होने से पारा टीचर काफी परेशान हैं।
शिक्षा सचिव ने क्या कहा
विधायक की बातों को सुनने के बाद शिक्षा सचिव ने कहा कि ईपीएफ को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही फैसला कर लिया है। वो प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। विधानसभा चुनाव के पहले ही ईपीएफ पर फैसला लिया जा चुका है। अनुकंपा नियुक्ति की फाइल भी कार्मिक विभाग को भेजी गयी है। अनुकंपा नियुक्ति में ये प्रस्ताव रखा गया है कि शिक्षा विभाग के अधीन कोई भी पद पर, जिनमें उनके आश्रित योग्यता रखते हैं, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा। इस पर फैसला शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी में बन गयी थी। अब इस पर एक बार फिर फॉलो कर लेते हैं कि कार्मिक में वो फाइल कहां हैं और उसकी जल्द ही प्रोसेस करा लेते हैं। शिक्षा सचिव ने कहाकि वो पारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील हैं। वो इसी विभाग में डायरेक्टर सेकेंडरी भी चुके हैं।