झारखंड : हजारीबाग में पैंथर पुलिस का मिशन…अपराध और नशे के खिलाफ लड़ाई में नई पहल

Jharkhand: Panther Police's mission in Hazaribagh... New initiative in the fight against crime and drugs

हजारीबाग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध और युवाओं में नशे की बढ़ते मामलो को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने एक सख्त और प्रभावशाली कदम उठाया है.

30 जून को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने ‘बाइकर्स रक्षक पुलिस पेट्रोलिंग टीम’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस टीम का उद्देश्य शहर के भीतर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और नशे तथा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना है.

50 बाइकों के साथ पैंथर पुलिस रवाना

जानकारी के अनुसार, हजारीबाग क्राइम कंट्रोल रूम से 50 बाइकों के साथ पैंथर पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया है जो कि हजारीबाग के 160 वैसे ठिकानों पर तैनात रहेंगे  पेट्रोलिंग वाहन के साथ हुई जगह-जगह पर  24 घंटे पेट्रोलिंग करते देखे जाएंगे.

उनके बाइक को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. जिसमें हूटर, सायरन, मेडिकल किट एवं वॉकी टॉकी भी लगाया गया है. ताकि किसी भी गतिविधि की सूचना वे अपने नजदीकी थाने को दे पाए और तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाए .

पुलिस अधीक्षक अंजीन अंजन ने क्या बताया?

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया की उम्मीद है कि इससे लोगों में भय कम होगा और पुलिस के प्रति लोगों का झुकाव और बढ़ेगा.  अपराध को कम करने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो भी अपराधी पकड़े जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हम सभी हजारीबाग को अपराध मुक्त और भय मुक्त बनाने में अग्रसर हैं.

Related Articles