रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत फिर बिगड़ गयी है, उन्हें फिर से रिम्स में भर्ती कराया गया है। अवैध खनन मामले को लेकर मनी लांड्रिंग केस में पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया था, उसके बाद से वो जेल में हैं। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य स्थान से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने पाया था कि उसे गैर कानूनी तरीके से मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया था। जिससे करीब 500 कॉल किया गया था। फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। डाक्टरों के मुताबिक पेशाब में जलन और पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे इमरजेंसी में लाया गया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है। रिम्स के डॉ मृत्युंजय सरावगी की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। यूरिन जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आन के बाद इलाज होगा। पंकज को चार दिसंबर को रिम्स से सीआईपी में शिफ्ट किया गया था। यहां 15 दिन इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जबकि इससे पहले भी वो इससे पहले भी वह 30 जुलाई से 4 दिसंबर तक रिम्स में ही थे।

पंकज मिश्रा ने इलाज के दौरान जिस तरह की बीमारी बतायी थी, उसने डाक्टरों को भी उलझन में डाल दिया था। डाक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा था, कि आखिर पंकज मिश्रा को हुआ क्या है। डाक्टरों ने उनका इलाज मनोचिकित्सक से भी कराया था। बताया जा रहा है कि दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से पंकज मिश्रा की ऐसी स्थिति बनी है। इसी को लेकर उसे रिम्स से सीआईपी भेजा गया था। रिम्स में इलाज के दौरान पंकज की संदिग्ध गतिविधि पर ईडी की नजर थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...