रांची: सीठियो बस्ती में दिनदहाड़े युवक को भूना! सनसनीखेज वारदात से दहशत

Ranchi: Youth roasted in broad daylight in Sithiyo Basti! Sensational incident sparks panic

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र की सीठियो बस्ती में सोमवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना गई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अरसद अंसारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी मुद्दे पर शुरू हुई बहस धीरे-धीरे गंभीर विवाद में बदल गई। इसी दौरान आरोपी तौसीफ अंसारी ने असलहे से अरसद के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस Ranchi Sithio Basti Murder मामले से स्थानीय लोग सदमे में हैं और बस्ती में तनाव का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस लगातार लोगों से शांत रहने की अपील कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जमीन विवाद को इस हत्या का संभावित कारण बताया है। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी तौसीफ अंसारी की पहचान की पुष्टि हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी को पकड़कर पूरे Ranchi Sithio Basti Murder मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल, सीठियो बस्ती में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Articles